भदोही, फरवरी 15 -- सुरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। दुर्गागंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पति पर घर शादी के बाद छोड़ने का आरोप मढ़ा है। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है। इसे लेकर लोग आपस में चर्चाएं करते रहे। तहरीर देकर महिला ने बताया कि एक युवक पहले प्रेम का हवाला देकर शादी कर ली। शादी के बाद मुंबई लेकर चला गया। दो बच्चे भी हो गए हैं और अब घर लाकर छोड़ दिया है। दो-तीन बार फोन पर बात हुआ अब पति ने स्वीच आफ कर दिया है। ऐसे में पुलिस टीम महिला की तहरीर मिलते ही जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...