सहरसा, जून 7 -- सिमरी बख्तियारपुर। बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 23 की निवासी मौसम देवी ने पति सुभाष भगत के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है। जिसमें कहा है कि मुरलीगंज में उसकी मां के साथ रह रही उसकी छोटी बहन नेहा बीते 3 जून को घर से लापता हो गई है। इसी बीच 4 जून को मेरे पति भी उसे खोजने निकले। उसके बाद उन्होंने भेजे मैसेज में सुभाष ने नेहा से विवाह करने की बात की। कहा यदि वह उसके साथ नहीं रहना चाहती, तो अपनी व्यवस्था कर ले। जब उनके रिश्तेदार उन्हें समझाने और ढूंढ़ने के लिए बख्तियारपुर पहुंचे, तो उन पर कुछ अनजान व्यक्तियों द्वारा दबाव बनाया गया। फिलहाल, बख्तियारपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...