दरभंगा, सितम्बर 11 -- अलीनगर। थाना क्षेत्र के लीलपुर गांव में बीते सोमवार की शाम को ससुराल में रह रहे सोनकी थाना क्षेत्र के गंगिया निवासी झमेली सदा की हत्या किए जाने के विरुद्ध मृतक की भाभी ममता देवी ने पत्नी रूबी देवी सहित ससुराल वालों के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग किया। हत्या के खिलाफ मामला दर्ज होते ही थानाध्यक्ष विनय मिश्रा ने बुधवार को मृतक के पत्नी रूबी देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसे लेकर पत्नी रूबी देवी, ससुर रामलखन सदा और साला सुरेन्द्र सदा के अलावा सास, सरहज के अलावा अन्य लोगों की हत्या की घटना में संलिप्तता होने की आरोप लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...