कटिहार, नवम्बर 1 -- डंडखोरा, संवाद सूत्र। पति की हत्या के आरोप में पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला डंडखोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सौरिया गांव की है। जहां बुधवार की संध्या पति-पत्नी के आपसी झगड़े में पत्नी द्वारा पति के सिर में बांस के डंडे से वार कर जख्मी किया जिसका इलाज के क्रम में सदर अस्पताल कटिहार में मौत हो गया है। इस मामला को लेकर मृतक के पिता रघुनंदन परिहार ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। दिए आवेदन में जिक्र किया गया है कि बुधवार की शाम सौरिया बाजार में पान की दुकान में दुकानदारी कर रहा था। इसी सौरिया बाजार में मेरा पुत्र बबलू परिहार का पूजा सामग्री का दुकान है जहां वह दुकानदारी कर रहा था। इसी बीच उनकी पत्नी ललिता देवी शाम करीब पांच के बजे पहुंची और किसी बात को लेकर दोनों में बहस हो रहा था। इस...