बगहा, मार्च 8 -- बेतिया । हत्या के एक मामले में आरोपित पत्नी को एडीजे विकास कुमार सिंह ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ हीं तीस हजार रुपए अर्थदंड भी लगाया है। सज़ायाफ्ता पत्नी सिरसिया थाना क्षेत्र के चरगाहां गांव निवासी पूजा कुमारी है। अपर लोक अभियोजक अरुण कुमार बर्नवाल ने बताया कि घटना 16 मई वर्ष 2022 की है। अभियुक्त पूजा कुमारी की शादी वर्ष 2020 में पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत आदापुर थाना क्षेत्र के अन्ध्रापुर गांव निवासी मुन्ना पाठक से हुई थी। बेतिया में जमीन लेने के लिए उन्होंने 20 लख रुपए अपने पत्नी को ससुराल में लाकर दिया था। घटना की रात्रि पूजा कुमारी अपने अन्य सहयोगी के साथ मिल साजिश के तहत् मुन्ना कुमार पाठक की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के नियत से शव को फेंक दिया था। मामले को लेकर मृतक मुन्ना पाठक के भाई प्रमोद कुमार पाठक ने था...