पलामू, नवम्बर 18 -- मेदिनीनगर। पांकी थाना क्षेत्र के आसेहार गांव के टिटहिया टोला में रविवार की रात में शराब पीने को लेकर हुए विवाद में पति उदय यादव की हत्या करने के आरोप में पत्नी रंजू देवी को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया है। पांकी के थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि मृतक के पिता मोहन यादव के फर्द ब्यान के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। रंजू देवी पर आरोप है कि शराब पीने को लेकर हुए पारिवारिक विवाद में उसने नायलॉन की रस्सी पति के गले में लपेट कर खींच दी जिससे उसकी मौत हो गई। दूसरी तरफ आरोपी ने पुलिस को बताई है कि उसके पति आत्महत्या कर लेने की धमकी दे रहे थे। उनसे रस्सी छीनने के क्रम में गला दब गया जिससे मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...