बदायूं, जुलाई 20 -- उझानी। पालिका कर्मचारी की पत्नी ने शिकायत करने पर सामाजिक कार्यकर्ता सिपट्टर सिंह के साथ फोन पर अभद्रता करना महंगा पड़ गया। पुलिस ने ऑडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर महिला के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर निवासी सिपट्टर सिंह सोलंकी ने बताया कि उन्होंने नगर पालिका कर्मचारी नफीस के शैक्षिक प्रमाण पत्र की शिकायत उच्च स्तर पर की थी, जिसकी जांच चल रही है। इसी से नाराज होकर कुछ दिन पहले रात में नफीस की पत्नी शबाना ने फोन पर उनके साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार करते हुए धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...