बिजनौर, नवम्बर 10 -- करीब एक साल पहले लक्ष्मी के पति मोनू ने भी जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की थी। तब से वह मानसिक रूप से परेशान चल रही थी। बताया जाता है कि पति की मौत के बाद लक्ष्मी टूट गई थी। बताया जा रहा है कि रविवार को भी घर में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी, जिसके बाद उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया। रविवार को मंडावर थाना क्षेत्र के गांव मोंहडिया में गृह कलह के चलते लक्ष्मी ने अपने सात वर्षीय बेटे वासु को जहरीला पदार्थ खिलाने के बाद खुद भी खा लिया था। उपचार के दौरान लक्ष्मी की मौत हो गई, जबकि उसके पुत्र की हालत गंभीर बनी हुई है। ग्रामीणों के अनुसार, लक्ष्मी के पति मोनू ने भी करीब एक साल पहले पारिवारिक विवाद के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया था और परिणामस्वरूप उसकी मौत हो गई थी। तब से लक्ष्मी मानसिक रूप से परेशान चल रही थी। वह अपने सास-ससु...