शाहजहांपुर, दिसम्बर 15 -- थाना क्षेत्र के गांव भूरखेड़ा की रेशु शर्मा ने ससुरालजनों पर पति की मृत्यु के बाद घर से निकालने और बच्चों से मिलने न देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने बताया कि दो साल पहले पति की मृत्यु के बाद ससुरालजनों का रवैया बदल गया और उन्हें घर से निकाल दिया गया। जब वह अपने बच्चों से मिलने ससुराल गईं, तो देवर रोहित शर्मा, सास प्यारी देवी और ससुर नेवाराम ने उन्हें मारपीट कर भगा दिया। पीड़िता ने मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...