पूर्णिया, दिसम्बर 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र में 32 मामलों की सुनवाई हुई। जिसमें 10 मामलों का निष्पादन किया गया। दो मामलों में पति एवं पत्नी को थाने अथवा न्यायालय जाने की सलाह दी गई। अमौर से पहुंचे एक मामले में पति को जहां पत्नी का बार- बार मायके जाने पर आपत्ति थी, तो पत्नी का प्रतिकार पति के भाभी के प्रति झुकाव पर था। पति का आरोप था कि तीन बच्चों की मां होने बाद भी पत्नी का मायके से मोहभंग नहीं हो रहा है। जब कभी उसकी मां का फोन आता है कि उसकी पत्नी बोरिया- बिस्तर बांधकर मायके की राह पकड़ लेती है। वहीं महिला का आरोप था कि उसका पति जो कमाता है, अपनी भाभी को दे देता है। उसके पति के भाभी के प्रति झुकाव को समाप्त करने की शर्त पर महिला पति की हर बात के अनुपालन को राजी हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...