बहराइच, सितम्बर 6 -- बहराइच। श्रावस्ती जिले के सोनवां थाने के तुलसीपुर निवासनी शकीना का निकाह मुस्लिम रीति रिवाज से रिसिया थाने के पटना घोसियारी निवासी शब्बीर के साथ हुआ था। पति पत्नी को परेशान कर्ता था। वह उसे उसके मायके तुलसीपुर छोड़ कर गया। फिर उसने ससुराल का रूख नही किया। युवती के मायके वालों ने भरसक कोशिश की। शब्बीर व उसके परिजन शकीना को नही लेने आए। शनिवार को मायके में रह रही शकीना ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने युवती को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...