पीलीभीत, अक्टूबर 8 -- पीलीभीत। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के मोहल्ला सुनगढ़ी निवासी सीमा शुक्ला पत्नी विजय शुक्ला ने थाना सुनगढ़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि उसके पति विजय शुक्ला ने 6 अक्टूबर को रात आठ बजे उसके साथ गाली गलौज की। जब गाली देने का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की। जब उसकी पुत्री सुहाना शुक्ला ने बचाने का प्रयास किया तो उसके सिर पर लोहे का पाइप मार दिया। जिससे वह और उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। आरोपी पति जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घायलों का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...