हापुड़, जून 4 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नली हुसैनपुर निवासी महिला ने पति पर दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है। विरोध करने पर पति व उसके परिजनों ने पीड़िता के साथ मारपीट कर दी। एसपी के आदेश पर आरोपी पति व उसके परिजनों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बाबूगढ़ गांव नली हुसैनपुर निवासी उमा उर्फ ओमवती ने बताया कि 15 मार्च 2019 को उसकी शादी गढ़ रोड स्थित मोहल्ला अंबेडकरनगर निवासी संदीप से हुई थी। उनके एक पुत्री पहले पति से व पति संदीप के भी दो पुत्रियां पहली पत्नी से थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग कर उन्हें तंग परेशान करते थे। इस संबंध में उन्होंने पति समेत ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने उन्हें घर से निकाल दिया था। तब से वह अपने मायके ...