कन्नौज, अक्टूबर 11 -- छिबरामऊ, संवाददाता। करवाचौथ का पर्व धूमधाम से मनाया गया। पहली बार करवाचौथ पर व्रत रख रही सुहागिनों का कहना है कि यह उनके लिए विशेष अवसर है और नया अनुभव भी है। भगवान की आराधना के साथ अपने पति की दीर्घायु और सफलता को वह लोग पूरी तनमयता से निर्जला व्रत रख रही हैं। नगर के मोहल्ला बजरिया निवासी चमन वर्मा की पत्नी दिव्या वर्मा की इसी वर्ष शादी हुई थी। करवाचौथ का यह उनका पहला त्योहार है। वह बताती हैं कि ससुरालीजनों के सहयोग और आशीर्वाद से वह अपनी पति की दीर्घायु के लिए व्रत रख रही हैं। थोड़ी बहुत दिक्कत तो होती है, लेकिन परिवार के साथ रहकर कुछ भी अहसास नहीं होता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...