आगरा, दिसम्बर 13 -- सदर क्षेत्र में घरेलू हिंसा का एक गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता सपना ने अपने पति एवं ससुराल पक्ष पर लगातार मारपीट, मानसिक उत्पीड़न और अमानवीय व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है उसकी शादी को लगभग चार वर्ष हो चुके हैं। प्रारंभिक कुछ समय तक वैवाहिक जीवन सामान्य रहा, लेकिन बाद में उसका पति अत्यधिक शराब पीकर आए दिन उसके साथ मारपीट करने लगा। पीड़ित सपना वाल्मीकि बस्ती लोहामंडी की शिकायत पर पुलिस ने पति चंदन, ससुर लाखन सिंह और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर है। पीड़िता ने पुलिस को बताया उसे आधी रात को पीटकर घर से बाहर निकाल दिया गया था, जिससे उसे पूरी रात बाहर गुजारनी पड़ी थी। सपना ने बताया उसके माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका है। मजबूरीवश वह उत्पीड़न सहती रही। आरोप है कि पति न केवल उसे रखने से...