गंगापार, मई 21 -- थाना क्षेत्र के अमिलिया गांव निवासी एक विवाहिता ने पति और सास पर प्रताड़ित करने और मारपीट कर घर से निकाल देने का आरोप लगाया है। विवाहिता अपने बच्चों को साथ लेकर बुधवार को थाने पहुंचकर पति और सास के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है। थाना क्षेत्र के अमिलिया गांव निवासी निर्मला पटेल पत्नी रामफल ने बुधवार को अपने चार छोटे-छोटे बच्चों के साथ घूरपुर थाने पहुंचकर पति महेंद्र कुमार और सास जीतकली देवी के ऊपर मारपीट कर घर से भगाने का आरोप लगाया है। मामले में थाना प्रभारी घूरपुर दिनेश सिंह ने बताया कि घरेलू विवाद है पति को बुलाकर पूछताछ की का रही है अब दोनों आपस में समझौता भी करने को राजी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...