गाज़ियाबाद, अप्रैल 26 -- गाजियाबाद। एनडीआरएफ रोड स्थित केशिकुंज में रहने वाली एक महिला ने अपने पति और ससुर के खिलाफ कविनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता ने शिकायत दी है कि उसकी शादी वर्ष 2015 में नवनीत से हुई थी। पति के गलत व्यवहार के कारण वह अपने दोनों बच्चों के साथ अलग रह रही थी। 25 अप्रैल 2025 की रात करीब 8.30 बजे नवनीत कार से उसके पास आया और उसकी 8 वर्षीय बेटी विदूषी तथा 4 वर्षीय बेटे अविनाश के सामने गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट करने लगा। इसी दौरान उसका ससुर परमाल सिंह भी कमरे में आ गया। दोनों ने मिलकर महिला और उसके बच्चों को जबरन कार में डालने की कोशिश की। महिला ने विरोध किया तो नवनीत ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट की। इस घटना में महिला को कई जगह चोटें भी आई हैं। एसीपी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्...