लखनऊ, नवम्बर 23 -- विवाहिता बोली-पति शराब पीकर पीटता है ससुर तौलिया बांध कमरे में आ जाता है लखनऊ, संवाददाता। कैंट इलाके की एक विवाहिता ने पशु पालन विभाग में तैनात पति व ससुर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोपी है कि पति के कई महिलाओं से संबंध हैं और वह तलाक देकर दूसरी शादी की धमकी देता है। विरोध करने पर उसे मारने की कोशिश करता है। वह अपने पिता को कांग्रेस नेता व अधिवक्ता बताकर विवाहिता को प्रताड़ित करता है। विवाहिता ने ससुर पर गैर औरत को घर में रखने और अनायास ही तौलिया बांध उसके कमरे में घुसने का आरोप लगाया है। कैंट पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू की है। कैंट क्षेत्र की एक विवाहिता के मुताबिक 2019 में उसकी शादी पशु पालन विभाग में तैनात भरत सिंह से हुई थी। ससुराल में सिर्फ उसका पति व ससुर हैं। सास की मृत्यु हो चुकी है। ननद दुब...