पीलीभीत, अगस्त 11 -- थाना क्षेत्र के गांव रामपुर अमृत निवासी रमेश चन्द्र की बेटी सविता की शादी करीब डेढ़ साल पहले खीरी जिले के पलिया मोहल्ला निवासी अमन शर्मा से हुई थी। आरोप है कि शादी में दिए दहेज से ससुराली संतुष्ट नहीं है। आए दिन प्रताड़ित कर पति अमन व ससुर अशोक कुमार शर्मा अतिरिक्त दहेज की मांग करते हैं। इसी वजह से उससे मारपीट की जाती है। कई बार बातचीत हुई पर कोई समाधान नहीं निकला। पीड़िता का आरोप है पलिया खीरी व बिलसंडा पुलिस से कई बार शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब एसपी पीलीभीत के आदेश पर पुलिस पति ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...