सहारनपुर, सितम्बर 10 -- महानगर निवासी एक विवाहिता को पति और ससुरालियों से जान का खतरा बना है। विवाहिता का आरोप है कि उसके पति ने उसके और भाई के साथ मारपीट भी की है। इससे पूर्व उसे दहेज की खातिर घर से निकाल दिया गया था। पीडि़ता ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है। कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला आशीर्वाद कॉलोनी निवासी विवाहिता ने बताया कि सात नवंबर 2021 में उसकी शादी सिद्धार्थ कॉलोनी निवासी एक युवक के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद दहेज की खातिर उसे प्रताड़ित किया गया। आरोपियों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। इतना ही न हीं, ससुर भी बदनीयती के चलते उसके साथ गलत काम करने की कोशिश की। आरोपियों के खिलाफ महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। उनका मामला परिवार परामर्श केंद्र चल रहा है। आरोप ...