शामली, अगस्त 1 -- एक विवाहिता ने अपने पति और नंद पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में तहरीर देकर शिकायत की है। कैराना निवासी महिला गुलिस्ता ने पुलिस को तहरीर देते बताया कि अपने पति बिलाल के साथ कस्बे स्थित नन्द के घर पर आई हुई थी। जहां पर पति ने नंद के कहने सुनने पर महिला के साथ लात घुसो से मारपीट करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया, किसी तरह विवाहित महिला ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई और थाने जाकर पुलिस को नामजद तहरीर देते हुए पति बिलाल व चार खंभा निवासी नन्द के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...