रुडकी, मई 9 -- क्षेत्र निवासी युवक ने अपने भाई के साथ मिलकर पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट की। पीड़िता ने शुक्रवार को पुलिस को तहरीर दी है जिसके आधार पर जांच की जा रही है। क्षेत्र निवासी एक महिला अपने दो बच्चों के साथ थाने पहुंची और पुलिस को तहरीर देकर अपने पति और देवर पर मारपीट करने का आरोप लगाया। साथ ही बताया कि दोनों ने उन्हें घर से भी निकाल दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरु कर दी है। उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...