बदायूं, जुलाई 27 -- बदायूं। मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव रुखड़ाखोला की रहने वाली महिला की तहरीर पर पुलिस ने उसके पति और देवर के खिलाफ मारपीट व धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता ने थाना मूसाझाग पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि उसके पति अमन मौर्य और देवर अंशु ने गालीगलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। महिला का आरोप है कि पारिवारिक विवाद को लेकर दोनों आरोपितों ने उसे मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान किया। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...