नोएडा, अप्रैल 14 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेनो वेस्ट के चौगानपुर गांव में रहने वाली एक महिला ने पति और देवर पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि आरोपियों ने उसके बाल पकड़कर जमीन पर घसीटकर बुरी तरह पीटा। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। महिला ने पुलिस को बताया उसके पति और देवर द्वारा आए दिन उसके साथ मारपीट की जाती है। आरोपी उसका पीछा करते हैं। उसे मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने शनिवार को हबीबपुर गांव के समीप उसे रास्ते में रोक लिया। उसे बुरी तरह पीटा गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसकी जान बचाई। इस मामले में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पति बिजेंद्र और देवर विनोद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...