कौशाम्बी, सितम्बर 26 -- सरायअकिल कस्बे के भगौतीगंज मोहल्ले की नीलू श्रीवास्तव ने पति और देवर पर मारपीट का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि गुरुवार की सुबह पति रमेश श्रीवास्तव अनायास गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर डंडे से पिटाई शुरू कर दी। इस बीच मौके पर पहुंचे देवर बुद्धन ने भी पीटा। चीख-पुकार पर जुटे पड़ोसियों ने बीच-बचाव कर किसी तरह जान बचाई। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी। इंस्पेक्टर आशुतोष सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर घायल महिला का मेडिकल करा दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...