पीलीभीत, जून 16 -- कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला की रहने वाली महिला ने कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि उसकी शादी 24 नवंबर 2022 को सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के नौगवा पकडिया के रहने वाले एक युवक से हुई थी। शादी में हैसियत के अनुसार माता-पिता ने दहेज भी दिया था। विवाह के चार दिन बाद पति उसको लेकर अपने भाई औैर भाभी के साथ दिल्ली काम करने चला गया। कुछ दिन रहने के बाद उसको शक हुआ। जेठ के न होने पर उसने अपने पति को जेठानी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। इसका विरोध किया तो दोनों ने पिटाई कर दी। ससुर से शिकायत की गई। मामले को लेकर पुलिस परामर्श केंद्र पर पत्र दिया, यहां पति के न आने पर 16 अप्रैल को निरस्त कर दिया। दोबारा दिया फिर भी पति नहीं आया और आवेदन निरस्त हो गया। महिला ने शादी में दिए दहेज को वापस दिलाने की मांग की। पुलिस ने इसमें पति ...