भागलपुर, सितम्बर 7 -- थाना क्षेत्र के छोटी मसदी ग्राम में हुए मारपीट में पति एवं उनकी दो पत्नी के साथ मारपीट कर तीनों को गंभीर रूप से घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है। घायल पति हैप्पी शर्मा एवं उनकी पत्नी शालिनी देवी एवं दीपा देवी को थाना लाए जाने पर थाना द्वारा उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेजा गया। जहां तीनों घायल का इलाज किया गया। घायल हैप्पी शर्मा ने थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...