गुमला, सितम्बर 22 -- गुमला। सदर थाना क्षेत्र के पतिया निवासी प्रवीण कुमार दास से साइबर अपराधियों द्वारा चार लाख 90 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। प्रवीण कुमार ने सदर थाना में साइबर ठगी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में प्रवीण ने बताया कि 22 अगस्त को उनके व्हाट्सएप पर मक्का की दर का एक विज्ञापन आया। विज्ञापन में दिए गए नंबर से संपर्क करने पर अंकित नामक व्यक्ति ने उनसे 30 टन मक्का का सौदा किया। प्रवीण ने अपने यूको बैंक खाते से विभिन्न किस्तों में अंकित कुमार सिंह के खाते में कुल 4.90 लाख रुपये जमा कर दिए। इसके बाद आरोपी का मोबाइल नंबर बंद हो गया और अब तक माल डिलीवर नहीं हुआ। प्रवीण ने पुलिस से मामले की जांच कर ठगी की रकम की वसूली की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...