अयोध्या, अप्रैल 11 -- बाबा बाजार। थाना क्षेत्र के ग्राम सैदपुर की महिला की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास व ससुर सहित पांच लोगों पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी शैलेन्द्र कुमार आजाद के मुताबिक कोतवाली रुदौली के मोहल्ला वजीरगंज निवासी शाहनूर बानो पुत्री मो. कयाम ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि पांच वर्ष पूर्व उसकी शादी बाबा बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम सैदपुर मो. नसीम पुत्र मो. रईस के साथ रीति- रिवाज से हुई थी। पिता ने शादी में हैसियत मुताबिक दान- दहेज दिया था, लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से मेरे पति नसीम, ससुर मो. रईस, सास सायरा बानो, ननद नेहा व देवर मो. साहिल दहेज की मांग करते हुए आए दिन उसे प्रताड़ित करते थे। पिता ने दहेज में घरेलू सामान के साथ लगभग दो लाख रुपए दिए थे। आरोप है कि ससुराली जन अब बुलेट की मांग कर रहे थे और न देने...