बांदा, अगस्त 5 -- बांदा। संवाददाता बदौसा थानाक्षेत्र के गांव तुर्रा निवासी नीतू हाल मुकाम अतर्रा कुसमा के मुताबिक, आठ साल पहले उसकी शादी भाऊ निवासी बदौसा तुर्रा के साथ हुई। सात वर्षीय जानकी और पांच वर्षीय दामिनि दो बेटियां हैं। नीतू का आरोप है कि शादी के बाद से ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज को लेकर प्रताड़ित करने लगे। अतिरिक्त दहेज देने में असमर्थ बताने पर ससुरालियों ने मारपीट करते हुए घर से निकाल दिया। मायके में रहकर गुजर बसर कर रही है। पीड़िता ने पति भाऊ, सास उजरिया, देवर इक्टी और भूरा के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...