मिर्जापुर, अगस्त 21 -- मिर्जापुर। अदलहाट थाना क्षेत्र के राजूपुर (खरखसीपुर) गांव की एक युवती ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप में अपने पति, ससुर और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। राजूपुर निवासी युवती की शादी 30 अप्रैल को पड़री थाना क्षेत्र के देवाही गांव निवासी राजीव सिंह से हुई थी। युवती का आरोप है कि शादी के कुछ ही दिन बाद ससुराल वालों ने दहेज में मोटरसाइकिल और एसी की मांग करते हुए उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिए। पुलिस ने पति राजीव सिंह, ससुर दशरथ सिंह और ननद निधि सिंह के खिलाफ रपट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...