साहिबगंज, मई 26 -- तालझारी। मोबाइल चोरी मामले में उत्तर प्रदेश के वजीरगंज थाना की पुलिस ने रविवार को तालझारी थाना क्षेत्र के एक अभियुक्त का नाम एवं पता का सत्यापन करने पहुंची है। कांस्टेबल विजय प्रसाद ने बताया कि बीते साल जनवरी में सूरज नामक युवक पर मोबाइल चोरी का आरोप में केस दर्ज हुआ था । वह अब तक फरार चल रहा था। अभियुक्त का पूरा पता दर्ज नहीं होने से सत्यापन होने में कठिनाई हो रही है। प्राथमिक दस्तावेज में सूरज कुमार, पिता ना मालूम, थाना तालझारी, गांव तालझारी अंकित है। पुलिस को छानबीन के दौरान थाना क्षेत्र में इस नाम के किसी युवक का सत्यापन नहीं हो सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...