कानपुर, अप्रैल 24 -- चकेरी। सनिगवां में पता पूछने के बहाने बाइक सवार दो आरोपितों ने युवक को रोका और फिर मौका देखकर मोबाइल लूटकर भाग निकले। घटना के बाद पीड़ित ने चकेरी थाने में मामले की शिकायत की। सनिगवां निवासी आकाश गौतम के अनुसार बीते बुधवार की रात को वह घर के बाहर टहलते हुए मोबाइल से बात कर रहे थे। उसी समय बाइक सवार दो युवक आए और रोककर पता पूछने लगे। आकाश के जानकारी न होने की बात कहने पर आरोपित मौका देखकर हाथ में झपट्टा मारकर मोबाइल लूटकर भाग निकले। आकाश ने दौड़कर पकड़ने का प्रयास किया लेकिन आरोपित भाग निकले। चकेरी थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...