मोतिहारी, नवम्बर 6 -- पताही । पताही सीओ नाज़नी अकरम, बीडीओ उदय कुमार व थानाध्यक्ष बबन कुमार, आरओ अनिल कुमार द्वारा गुरुवार को विभिन्न स्थानों से लगभग 30 वाहन जब्त किया गया । अभियान को लेकर पदाधिकारी स्वयं सड़क पर उतर कर वाहनों की धड़ पकड़ में लगे हुए हैं। सीओ नाज़नी अकरम ने बताया कि विधानसभा चुनाव में सुरक्षा बलो व मतदान कर्मियों के बूथ तक ले जाने के लिए पताही प्रखंड क्षेत्र में लगभग 80 गाड़ियों की आवश्यकता हैं जिसके लिए वाहन मालिकों को पूर्व में नोटिस किया गया है। आज से गाड़िया जमा होनी थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...