मुजफ्फरपुर, जून 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सदर थाना के पताही रूप में शराब धंधेबाज पुतुल कुमार के घर से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब जब्त की है। पुलिस की रेड पड़ते ही पुतुल फरार हो गया। पुलिस ने उसकी पत्नी चंचल कुमारी को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद रविवार को उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। एसडीपीओ टाऊन 2 विनीता सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि शराब के पुराने धंधेबाज पुतुल ने शराब की खेप मंगा घर में रखा है। सूचना पर सदर थाने के दारोगा भास्कर कुमार के नेतृत्व में टीम पताही रूप पहुंची। घर की तलाशी में 129.66 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई। शराब कारोबारी पुतुल कुमार फरार हो गया। उसकी चंचल कुमारी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुतुल कुमार 2021 में भी शराब मामले में जेल जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...