मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 5 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। पताही हवाई अड्डे को एआरसी बी टू श्रेणी के लिए सूचीबद्ध किया गया है। इसका अर्थ है कि यहां से अधिकतम 19 सीटर विमानों के ही उड़ान की अनुमति मिल सकेगी। उल्लेखनीय है कि पताही हवाई अड्डे के लिए टेंडर से पहले इसकी रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी गई थी। इस रिपोर्ट में बताया गया था कि पताही हवाई अड्डा के पास वर्तमान में 99.44 एकड़ जमीन है। इसका रनवे 1050 मीटर लंबा है और चौड़ाई 30 मीटर है। (यह उल्लेखनीय है कि नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट के रनवे की लम्बाई भी मात्र 1050 मीटर ही है)। इस रिपोर्ट के बाद एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने पताही हवाई अड्डा की फिजिबिलिटी जांच करायी थी। इसमें इस हवाई पट्टी को एआरसी टू बी श्रेणी का माना गया, यानी इसे अधिकतम 19 सीटर विमानों के लिए उपयुक्त बताते हुए रिपोर्ट सौंपी गई। उसके बाद...