मुजफ्फरपुर, जुलाई 26 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। सदर थाना के पताही में बाइक सवार दो अपराधियों ने पुष्पमाला कुमारी का पर्स व मोबाइल छीन लिया। घटना शुक्रवार रात करीब आठ बजे की है। पुष्पमाला शहर से अपने घर लौट रही थी। उसी समय पीछे से आए बाइक सवार अपराधियों ने पर्स झपट्टा मारकर छीन लिया और फरार हो गए। उन्होंने इसकी एफआईआर सदर थाने में दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि वह निजी काम से शहर गई थी। पताही चौक स्थित रामचरित्र नगर में आवास है। शहर से लौटकर आवास की ओर जा रही थी। तभी वारदात हो गई। उसने वह शोर मचाया, लेकिन बदमाश तेजी से भाग निकले। पर्स में मोबाइल के अलावा दो हजार रुपये, बैंक का एटीएम कार्ड, आधार कार्ड व अन्य कागजात थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...