मोतिहारी, जून 8 -- पताही। पताही थाना क्षेत्र के एक गांव से विगत दिनों अपहृत नाबालिग लड़की को शनिवार को पताही बाजार से बरामद कर लिया गया। उसे कानूनी आपैचारिकताओं के बाद परिवार को सौंप दिया गया। थानाध्यक्ष विनीत कुमार ने बताया कि लड़की के परिजनों के आवेदन पर पुलिस कार्रवाई कर रही थी। उसकी बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर उसे बरामद कर लिया गया है अपहर्ता की तलाश जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...