बेगुसराय, जून 17 -- छौड़ाही, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के पताही ग्राम से पश्चिम रही बहियार की गाछी में ई-रिक्शा पर लदी पांच कार्टन शराब मंगलवार को पुलिस ने बरामद की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर ने बताया कि दिवा गश्ती में गई पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रही बहियार में ई-रिक्शा पर अंग्रेजी शराब लदी है। पुलिस टीम जब उक्त जगह पर पहुंची तो उसे इम्पीरियल ब्लू की पांच कार्टन अंग्रेजी शराब मिली व उसे जब्त कर छौड़ाही थाना ले आयी। थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त स्थल से लालू यादव पेसर फूलो यादव ग्राम पताही को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। कहा कि 120 बोतलो में बंद लगभग 45 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। पुलिस अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...