सीतामढ़ी, दिसम्बर 9 -- मोतिहारी, हिप्र.। पताही प्रखंड के पताही पश्चिमी पंचायत में आवास सहायक ने दो लाभुकों को बिना घर बनाये ही दूसरी किस्त की राशि दे दी। लाभुक ने दस हजार रुपये देने का आश्वासन दिया तो आवास सहायक ने दूसरे लाभुक का बने घर का जियो टैग कर दूसरी किस्त का भुगतान कर दिया। वहां के मुखिया सुनील कुमार ने जब इसकी शिकायत की तो लेखा अधिकारी डीआरडीए से करायी गयी जांच में सही पाया गया। डीडीसी डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि आवास सहायक राजेश कुमार के मूल वेतन से दो वर्षो तक पन्द्रह प्रतिशत कटौती का निर्देश दिया गया है। इन लाभुकों को बिना घर बनाये दूसरी किस्त की दी राशि : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लाभुक संजु देवी, पति सुरेश साह को वित्तीय वर्ष 2024-25 में आवास की स्वीकृति देकर 04 मार्च को राशि निर्गत किया गया है। ग्रामीण आवास सहा...