मोतिहारी, नवम्बर 21 -- पताही। पताही थाना क्षेत्र के बेतौना में बुधवार की रात सगे भाई ने मामूली विवाद में अपने ही सगे बड़े भाई की चाकू मार कर हत्या कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार की देर शाम पताही थाना क्षेत्र के बेतौना गांव के वार्ड नम्बर छह निवासी महेंद्र साह के बड़े पुत्र गगन साह (46) व छोटे पुत्र सकल साह (43) में मां के इलाज के खर्च के हिसाब को लेकर कहासुनी शुरू हुई और वह देखते ही देखते लड़ाई का रूप ले लिया। विवाद इतना बढ़ा कि छोटे भाई सकल साह ने बड़े भाई गगन साह पर चाकू से कई वार कर दिया। घायल गगन साह को स्थानीय स्तर पर इलाज के लिए ले जाया गया पर डॉक्टरो ने बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने को कहा। परिजन अभी बाहर ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि उसकी मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलते ही पत्नी सरिता देवी व परिजनों में कोहराम मच गया। ...