बाराबंकी, दिसम्बर 20 -- मसौली। कस्बा मसौली के मोहल्ला कटरा स्थित राम चबूतरा पर रामलीला कमेटी के तत्वावधान में चार दिवसीय रामलीला का शुभारम्भ विधि विधान के साथ पताका पूजा एवं हनुमान जी का आह्वान के साथ किया गया। कार्यक्रम के दौरान पांच अठ्ठा रामायण का पाठ किया गया। इसके बाद हनुमान जी एवं भगवान श्रीराम की आरती सम्पन्न हुई। आरती के बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया गया। रामलीला धनुष यज्ञ का मंचन का शुभारम्भ रविवार से किया जाएगा। आयोजकों ने बताया कि धनुष यज्ञ कार्यक्रम में दरभंगा (बिहार) से आए कलाकारों द्वारा भव्य एवं जीवंत मंचन प्रस्तुत किया जाएगा। जिसे देखने के लिए क्षेत्र एवं आसपास के लोगों में उत्साह है। इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष प्रेम नंद वर्मा, देवी शंकर सोनी, रवि अवस्थी, राधेश्याम मौर्य, मनोज तिवारी, आकाश गुप्ता, राम ब...