जमुई, अप्रैल 10 -- गिद्धौर । निज संवाददाता महीनों से पेयजल की समस्या झेल रहे पतसंडा पंचायत के वार्ड नंबर सात महादलित टोले वासियों ने बुधवार को पीएचईडी विभाग व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आक्त्रोश जाहिर करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में शामिल वार्ड की दर्जनों महादलित महिलाएं एवं पुरुषों ने स्थानीय प्रशासन से अविलंब पेयजल सुविधा को बहाल करने की मांग कर रहे थे।बताते चलें कि प्रखंड मुख्यालय परिसर से सटा पतसंडा पंचायत के वार्ड नंबर सात में महादलितों की एक बड़ी आबादी निवास करती है। जहां गर्मी के शुरुआत में ही पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। वार्ड वासी लंबी दूरी तय कर अवस्थित जीर्ण शीर्ण कुएं का पानी ला कर इकट्ठा करते है। फिर उसी पानी से अपनी प्यास बुझाने से लेकर घरेलू काम काज को निपटाते है। वार्ड नंबर सात को अब तक मुख्यमंत्...