जामताड़ा, अगस्त 27 -- पतरोडीह में क्लस्टर बैठक का आयोजन नारायणपुर, प्रतिनिधि। नारायणपुर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पतरोडीह में मंगलवार को क्लस्टर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सहिया साथी रूपा देवी ने किया। बैठक में मुख्य रूप से बीटीटी सुनील यादव मौजूद थे। इस बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य सहिया से उनके द्वारा किए गए कार्यो के बारे में जानकारी लेकर उसका समीक्षा कर क्लेम रिपोर्ट जमा लिया। इसके पश्चात उन्होंने बैठक में स्वास्थ्य साहिया को एमडीए/आईडीए कार्यक्रम के तहत लोगों को उम्र ओर लंबाई के अनुसार घर-घर जाकर फाइलेरिया रोधी दवा डीईसी,आएवरमेटिव ओर अलबेन्डाजोल खिला कर घर में मार्किंग करने का दिशा-निर्देश दिया। इसके अलावे उन्होंने एचबीएनसी, एचबीवाईसी, पीएलए, एएनसी आदि कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देकर उन्हें बेहतर ढंग से का...