रामगढ़, जुलाई 7 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। मुहर्रम के पहलाम के अवसर पर रविवार को मुस्लिम धर्मालंबियों ने पूर्व की भांति पतरातू आसपास के तीन क्षेत्रों मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से पतरातू बाजार,लेक रिसॉर्ट के निकट मुहर्रम मैदान उचरिंगा और पालू में मेला लगाया गया। सभी मेलों में मुस्लिम धर्मालंबियों की ओर से एक से बढ़कर एक कला का प्रदर्शन किया गया। मौके सैकड़ों लोग शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...