रामगढ़, जुलाई 7 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। मुहर्रम के दशवीं को रविवार को हजारों मुस्लिम धर्मावलंबियों ने ताजिया, निशान और सिफड़ के साथ जुलूस निकाला। इसमें सोलिया, पलानी, उचरिंगा,पालू, हफुआ, रोचाप, सांकुल,जयनगर, पतरातू, पीटीपीएस मस्जिद कॉलोनी, कुरबिज और तालाटांड़ के मुस्लिम समुदाय के महिला पुरुष शामिल थे। साथ ही वे पारंपारिक हथियारों से हैरतअंगेज करतब दिखाए। जुलूस के दौरान नारे -ए -तकबीर, या हसन, या हुसैन या अली ,कर्बला दूर है जाना जरूर है आदि नारों से क्षेत्र गूंजता रहा। इस अवसर पर पतरातू लेक रिसॉर्ट के निकट उचरिंगा मुहर्रम मैदान, पालू और पतरातू बाजार के मैदान में मेला लगाया। इसके पूर्व पाकीजगी, अकीदत व एहतराम के साथ निशान का मिलान कराया। मौके पर अब्दुल कयूम अंसारी,मोहम्मद सलीम,एम रहमान, वाहिद अंसारी, मुस्ताक अंसारी, नदीम सरवर,अलीम अंसारी,...