रांची, जुलाई 27 -- रांची, वरीय संवाददाता। एनडब्ल्यू जीईएल चर्च कांके मंडली युवा संघ ने रविवार को 13वां पतरस तिर्की मेमोरियल ट्राफी ऑटोनोमस दिवस मनाया। एनडब्ल्यू बेतेल चर्च में आयोजित कार्यक्रम में कलीसिया के छह मंडलियों में कांके, रांची, हड़सेर, शालीमार, हुलहुंडू, डिबडीह के सदस्य शामिल हुए। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम हुई। कार्यक्रमम में जेपीएसएसी के सेकेंड टॉपर अभय कुजूर शामिल हुए। मौके पर सेंट्रल डायसिस के बिशप निस्तार कुजूर, कांके पेरिश चेयरमैन रेव्ह नाथनिएल लकड़ा, सचिव प्रमोद टोप्पो, पेरिश सचिव बिमल जॉन खेस के अलावा युवा संघ के नवल कुजूर, सुमित तिर्की, सोनाली तिग्गा, अचला रागिनी एक्का, श्रेया कुजूर सहित कई मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...