सहरसा, नवम्बर 6 -- पतरघट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के ग्यारहों पंचायत का 105 मतदान केन्द्रों पर आज मतदान के लिए मतदाताओं की संख्या 88425 हैं। जिसमें पुरूष मतदाता 46320 महिला मतदाता 42105 एवं 1 तृतीय शामिल हैं। सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ इन्द्रदेव कुमार निराला ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कुल 105 मतदान केन्द्रों में म.वि.पतरघट को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है। वहीं भयमुक्त निष्पक्ष मतदान के लिए 18 अतिसंवेदनशील एवं 41 संवेदनशील मतदान केन्द्र बनाया गया है। विशनपुर पंचायत में 7759, धबौली पश्चिमी में 6286, धबौली पूर्वी में 6369, पस्तपार में 10098, पतरघट में 8333, धबौली दक्षिणी में 5544, पामा में 7277, किशनपुर में 8944, जम्हरा में 10599, गोलमा पूर्वी में 8562, गोलमा पश्चिमी में 8655 मतदाताओं की संख्या है। सीओ प्रिंस प्रकाश...