सहरसा, सितम्बर 25 -- सहरसा। जिले के पतरघट प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका सूरज कुमार के असामयिक निधन पर मंगलवार कक शोकसभा आयोजित हुई। शोकसभा का आयोजन सभी दस प्रखंडों में करते दो मिनट का मौन रखते उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। डीपीएम जीविका श्लोक कुमार ने गहरी संवेदना व्यक्त करते कहा कि पतरघट बीपीएम सूरज कुमार का जाना जीविका परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। उनकी कार्यनिष्ठा और सरल व्यक्तित्व हमेशा सबों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा। दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ पूरा जीविका परिवार खड़ा है। जीविका के अन्य पदाधिकारियों व कर्मियों ने कहा कि एक कुशल प्रबंधक और जीविका की योजनाओं के सफल संचालनकर्ता को हमलोगों ने खो दिया। उनके अधूरे सपने को मिलकर सभी पूरा करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...