अल्मोड़ा, अगस्त 6 -- क्षेत्र में आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिन पर पतंजलि योग समिति और वन विभाग ने ग्राम पंचायत विजयपुर के मथुरियागोलू में आंवला, हरड़, बरड़, गिलोई, तुलसी आदि के 50 औषधीय पौधे रोपे। यहां योग समिति प्रभारी नन्दिता भट्ट, पुष्पा भट्ट, जिपंस युगल किशोर,अंजू बिष्ट, शान्ति रौतेला, उमा भट्ट, रेंजर चन्द्र शेखर भट्ट, सोनिका डबराल, आकाश जोशी, नितेश तोमर, निकेश चौहान, सरपंच ममता रौतेला, धनन्जय भट्ट आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...